बालू माफिया ने किया पुलिस पर हमला, चलाई गोलियां!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखीसराय से सुजीत के साथ रुपेश

लखीसराय जिला अंतर्गत चानन प्रखंड के रमलबिघा में बालू माफियाओं ने पुलिस पर दो राउंड गोली फायरिंग की है। उक्त घटना की जानकारी चानन थाना के प्रभारी ने बुधवार की सुबह उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस अपने दल बल के साथ कार्यवाही करने पहुंची तो पुलिस को देखते ही बालू माफिया से जुड़े 50 से 60 लोगो ने ईट पत्थर से हमला दिया। इस क्रम में एएसआई सुरेंद्र सिंह, सैफ जवान बीरेंद्र कुमार, संभू नाथ ठाकुर संग ड्राइवर ,,,,को चोट लगी है। वही घटना क्रम में तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह ने घटना क्रम को लेकर बताया की शाम को जैसे ही हमलोग घटना स्थल पर पहुंचे वैसे ही बालुमाफिया के लोगो ने हमला कर दिया गया। हमे ऐसा प्रतीत होता है की इसकी भनक इनलोगो को पहले ही लग गई थी। घटना स्थल पर लगातार कड़ी मस्सकत के बाद दो ट्रैक्टर को पकड़ कर लाया गया है। इनलोगो ने पांच ट्रैक्टर में से तीन को जो काफी सरलता से निकल गया उसको लेकर भागता चला गया और नदी में फसे दो ट्रैक्टर को छोड़ दिया जिसने एक ट्रैक्टर में नंबर है जबकि दूसरा बिना नंबर का है। प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में लगातार कार्यवाही जारी है किसी भी हालत में इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। हालाकि इन दिनों जब सबलोग बीमारी जैसे अवस्था में फसा है वही ये लोग इसका फायदा उठा रहे है। इस संबंध में गांव के स्थानीय चौकीदार को घटना क्रम में लिए गए स्थल से वीडियो को भेज लोगो को चिन्हित करने को कहा गया है। इस संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है लेकिन बिना कड़ी कार्यवाही के इसे रोका नहीं जा सकता है और इसके लिए मैं तत्पर रहूंगा। इस संबंध में चोट लगे अधिकारी और जवान की जांच रिपोर्ट के उपरांत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें