पंकज कुमार ठाकुर!

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम द्वारा जारी बयान के बाद दिल्ली समेत देश के दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासी अब अपने-अपने घर लौटने लगे हैं | जिसका नजारा बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला जहां राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से लोग अपने परिवार के साथ अपने अपने घर लौटने लगे हैं | दिल्ली से आने वाले यात्रियों के कोविड-जाँच की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर कराई गई है | जहां यात्रियों का कोविड-जाँच किया जा रहा है | हालाकी कुछ यात्री ऐसे हैं जो पीछे के रास्ते निकल जा रहे हैं | हालांकि मौके पर मौजूद जीआरपी के जवान मुस्तैद है और लोगों से जांच कराने की अपील कर रहे हैं | मगर यह कारगर नहीं दिख रहा है क्योंकि आधे से अधिक यात्री बिना जांच कराए ही दूसरे रास्ते से निकल जा रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है | हालांकि ऐसे समय में लोगों से एहतियात बरतने और बाहर से आने वाले लोगों को कोविड-जाँच की अपील की जा रही है |
हो सकता है कोरोना विस्फोट, प्रशासनिक महाकामे को आगे होकर समझाना होगा इन लोगों को!
लौटने वाले प्रवासी मजदूर मुंबई नासिक गुजरात अहमदाबाद बेंगलुरु से तक कई प्रवासी मजदूर आ रहे हैं। और अगर इसमें एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति हो तो बस अंदाज से सिहर जाता है इंसान, कहीं ना कहीं इन मजदूरों के बीच सरकार को अपना विश्वास इन के दिलों में स्थापित करना होगा। और उन्हें विश्वास दिलाना होगा कि सरकार उनके साथ है।