Search
Close this search box.

कुढ़नी में भिड़े जदयू समर्थक व शिक्षक अभ्यर्थी,हाथापाई और कुर्सियां टूटी, जमकर हुआ हंगामा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -अनमोल कुमार

सीएम नीतीश की सभा में लगे-शर्म करो…डूब मरो व हाय-हाय के नारे, भारी बवाल

मुजफ्फरपुर : कुढ़नी उप चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक सभा को संबोधित करने के दौरान जमकर हंगामा होने की खबर है। दरअसल, सभा में CTET और BTET के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री शर्म करो...डूब मरो और हाय-हाय के नारे लगा दिए। इस पर जदयू समर्थकों ने सभी अभ्यर्थियों को कुर्सियों से मार-मार कर खदेड़ कर भगा दिया।

इसी दौरान उनके समर्थक अभ्यर्थियों से भिड़ भी गए। एक दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हो गई। कुर्सी चली तो भगदड़ मच गया। समर्थक छात्रों पर ताबड़तोड़ कुर्सियां फेंकने लगे। सभा के दौरान लगी पीछे की सारी कुर्सी तोड़ दी गई।
सीएम करते रहे शांति की अपील
इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार बार-बार प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील करते रहे कि आपलोग यह सब मत कीजिए। यहां चुनाव हो रहा है। सरकार का ध्यान सबकी तरफ है। सरकार सबका कल्याण करेगी। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भी प्रदर्शन कारियों से अपील की आपलोग हंगामा मत कीजिए सब हो रहा है, आप लोग चिंता मत कीजिए।
बवाल की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई लोग कुर्सियां फेंकते दिख रहे हैं तो कुछ लोग खंभे पर भी चढ़े हुए हैं। जदयू अथवा सत्तारूढ़ महागठबंधन की ओर से अभी तक इस घटना के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें