अग्निपथ स्कीम में संशोधन के लिये लोजपा (रामविलास) ने डीएम को सौंपा ज्ञापन!

SHARE:

रिपोर्ट- निलांबुज कुमार झा-

अग्नीपथ स्कीम पर संशोधन कराने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास )के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर सौंपा ज्ञापन

भागलपुर,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रतिनिधि मंडल भारत सरकार द्वारा अग्नीपथ योजना की घोषणा के बाद पूरे देश में छात्र नौजवानों के आंदोलन से उत्पन्न स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इस बाबत आज अमर सिंह कुशवाहा की अगुआई में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रतिनिधिमंडल मिलने गए और उन्हें ज्ञापन सौंपा। वही प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने कहा कि 17 से 21 वर्ष की उम्र बच्चों की शिक्षा पूरी करने की उम्र होती है, ऐसे में यदि वह अपने जीवन के महत्वपूर्ण 4 साल भारतीय सेना को दे देते हैं तो उनके शिक्षा पर असर पड़ेगा और उनकी पढ़ाई अधूरी रह जाएगी। 21 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट के बाद शायद ही कोई कॉलेज उन्हें एडमिशन दे ।अल्प अवधि की बात सरकार के द्वारा की जा रही है परंतु नियमित शिक्षा के माध्यम से बच्चे जो ज्ञान हासिल करते हैं वह 4 साल की पढ़ाई छूटने के बाद संभव नहीं होती इसलिए इस अग्निपथ स्कीम को किसान बिल की तरह मोदी सरकार वापस लें अन्यथा हमलोगों केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे ।

जिलाधिकारी से मिलने आए लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास) के शिष्टमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव पियूष पासवान, सुबोध कुमार रमन, संतोष साह, बबली वर्मा, राजू पासवान, मंजू सिंह, दुर्गेश संजन, आशीष कुमार, रविन्द्र सिंह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें