भारत बंद को लेकर नवगछिया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च!

SHARE:

REPORT- DHIRAJ SHARMA

भागलपुर, केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर आज भारत बंद का ऐलान किया गया। भारत बंद को लेकर नवगछिया पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। 2 दिन पहले नवगछिया क्षेत्र में उपद्रवियों ने काफी सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था और साथ ही साथ प्रशासन पर भी पथराव किए थे ।जवाबी कार्रवाई में पुलिस प्रशासन को करीब 8 राउंड गोलियां भी चलानी पड़ी थी। इसी बाबत यह फ्लैग मार्च आदर्श थाना नवगछिया से प्रारंभ होकर महाराज जी चौक, मक्खातकिया, जीरोमाइल होते हुए पकड़ा के बाद पुनः आदर्श थाना नवगछिया में समाप्त हुआ। नवगछिया थाना प्रभारी भरत भूषण ने बताया कि यह फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य मकसद है प्रदर्शनकारियों पर लगाम लगाना। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जो भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा ।उनके लिए नवगछिया में दो कैंप जेल भी बनाया गया है। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें