मोतिहारी में भी अग्निपथ योजना का भारी विरोध, रेल-सड़क जाम

SHARE:

REPORT– Arvind Kumar MOTIHARI

सरकार कि अग्निपथ कि योजना युवाओं को रास नहीं आ रही है  नतीजतन देश के युवा आक्रोशित हो गए है और इस योजना कि घोषणा होते ही पूरे देश में यूआ सड़कों पर उतर आंदोलन व आगजनी कर रहे हैं ।

इसी को लेकर मोतिहारीं में भी सैकडो की संख्यया में युवा बापू धाम मोतीहारी स्टेशन पर पहुचे और हंगामा करने लगे । इस बीच हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर रेल पुलिस व जिला पुलिस की टीम पहुची । पर जैसे ही  पुलिस की जत्था पहुची कि आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी युवकों पर जमकर लाठियां बरसाया ।इसी बीच आक्रोशित युवाओं ने पुलिस की दो पैंथर बाइक को उठाकर आग के हवाले कर दिया । साथ बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस को भी युवाओं ने जमकर छति पहुचाया है । इस ट्रेन के A/c बोगी के शीशों को पूरी तरह से तोड़ दिया है ।

वही मौके पर पहुच डीएम और एसपी ने खुद कमान संभाला तब जाकर हंगमा शांत हुआ । वही इस मामले में कुछ पुलिस वाले घायल हो गए हैं तो कुछ उपद्रवियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । फिलहाल रेल आवागमन को चालू कर दिया गया है ।

बाईट—- हंगामा करता युवक

बाईट — शीर्षत कपिल अशोक — डीएम

बाईट— डॉ कुमार आशीष — एसपी

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें