:- रवि शंकर अमित!
दिनांक 26 नवंबर 2025 को एनटीपीसी बाढ़ में संविधान दिवस एचओपी कॉन्फ्रेंस हॉल, नए प्रशासनिक भवन में मनाया गया। भारतीय संविधान के अंगीकरण की 76वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा यूनियन-एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
श्री जी. श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (बाढ़) ने अंग्रेजी में तथा श्री श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने हिंदी में उपस्थित सभी को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया।
इसके बाद संविधान निर्माण पर एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें संविधान सभा की ऐतिहासिक प्रक्रिया, गहन विचार-विमर्श और संविधान निर्माताओं के योगदान को दर्शाया गया।
कार्यक्रम में श्री अजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं एडीएम), श्री अरुण कुमार सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं ईंधन प्रबंधन) की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।




