:- रवि शंकर अमित!
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल का प्रेस बयान
“बिहार चुनाव ने आने वाले बंगाल चुनाव का भी भविष्य तय कर दिया है”
पटना, 21 नवम्बर 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर जनता का अटूट विश्वास और एनडीए सरकार की विकासवादी नीतियों के प्रति आम लोगों का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। बिहार में मिले व्यापक जनसमर्थन ने न केवल राज्य की राजनीति की दिशा तय की है, बल्कि आगामी पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए भी एक साफ संकेत दे दिया है कि देश की जनता अब विकास, सुशासन और स्थिरता को ही प्राथमिकता दे रही है।
बिहार के परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता अब परिवारवाद, तुष्टिकरण और अराजक राजनीति से थक चुकी है। उन्होंने एक बार फिर सकारात्मक राजनीति, विकास कार्यों, बेहतर कानून-व्यवस्था और गरीब-कल्याण की योजनाओं पर मुहर लगाई है। यह बदलता हुआ जनमत पश्चिम बंगाल में भी गहरा असर डालेगा, जहां जनता लंबे समय से परिवर्तन की आकांक्षा रखती है।
बिहार में एनडीए की जीत ने कार्यकर्ताओं का उत्साह कई गुना बढ़ाया है और इसी ऊर्जा के साथ पार्टी कार्यकर्ता अब पश्चिम बंगाल में भी “परिवर्तन” का बिगुल बजाने को तैयार हैं। बिहार का यह जनादेश देशभर में संदेश देता है कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार पर लोगों का भरोसा मजबूत है और अब देश के हर क्षेत्र में विकास की राजनीति निर्णायक बन रही है।
यह भी स्पष्ट हो गया है कि जनता अब जातीय राजनीति से ऊपर उठकर शासन, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसर-आधारित राजनीति को महत्व दे रही है। बिहार का यह संदेश पश्चिम बंगाल में भी जनभावना को प्रभावित करेगा और वहां भाजपा के पक्ष में एक मजबूत माहौल तैयार करेगा।
बिहार चुनाव के बदलते रुझान और परिणाम ने पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की दिशा लगभग तय कर दी है। जनता परिवर्तन चाहती है, विकास चाहती है और जिम्मेदार शासन चाहती है — यही भावना अब बंगाल में भी प्रबल होगी।
_ प्रेम रंजन पटेल
प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा




