मोतिहारी एवं विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कई प्रत्याशीयों ने अंतिम दिन कराया नामांकन!

SHARE:

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!

बिहार विधानसभा का आज पांच दिन मोतिहारी, विधानसभा, मधुबन विधानसभा, कल्याणपुर, विधानसभा, पिपरा विधानसभा NDA प्रत्याशी नामांकन किए वही कल्याणपुर विधानसभा के NDA सच्चीन्द्र सिंह के द्वारा चकिया अनुमंडल हजारों कार्यकर्ता के साथ पहुंचे और अपने नामांकन दाखिल करने के बाद एक चकिया के गाँधी मैदान मे जनसभा मे पहुंची, दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान को फूल कि माला पहना कर स्वागत किया गया सम्बोधित कि फिर दिया कुमारी, राजस्थान उपमुख्यमंत्री ने बिपक्ष पर साधा निशान वही अपनी जीत का दवा की क्यो की NDA के विधायक जहाँ जहाँ है वाह विकाश नजर आता है इस लिए कल्याणपुर के जनता मुझे जितने के लिए एक जुट हुए है इस सभा मे इतना भीड़ नजर आ रहे है की हमारी जीत पक्की है।वही कल्याणपुर से सुबोध कुमार तिवारी,निर्दलीय प्रत्येसी भी अपनी जीत
लिए अंदर गए हैं और आपको बता दे कि एनडीए के तमाम नेता का आज नामांकन दाखिल देने पहुंचे हैं। सभी नेता अपने-अपने जीत के दवादारी कर रहा है। वहीं हर पार्टी के दवादारी विधायक अपने जीत का दवा कर रहे हैं।
वही चकिया अनुमंडल मे श्यामबाबू प्रसाद यादव, पिपरा से बीजेपी विधायक नामांकन दाखिल किए उसके बाद उन्होंने बताया की पिपरा विधानसभा के जनता दो बार मुझे जिताकर विधायक का मैका दिया है तीसरी बार फिर से 2025विधानसभा का चुनाव का नामांकन की मेरे विधानसभा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार हर जगहों पर इतना विकाश किए है की इस लिए NDA 12 विधानसभा जीत सुनिश्चित है।
बाइट :—– सच्चीन्द्र सिंह,कल्याणपुर से बीजेपी प्रत्येसी,(चुनरी साल)
बाइट :—– सुबोध कुमार तिवारी, कल्याणपुर से निर्दलीय प्रत्येसी,(उजला कुर्ता, पीला गमझा)
बाइट :—– श्यामबाबू प्रसाद यादव, पिपरा से बीजेपी प्रत्येसी।(चश्मा, डरीही मे)
देक्स भाषण :—-दिया कुमारी, राजस्थान उपमुख्यमंत्री।

Join us on: