रिपोर्ट – अमित कुमार!
पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसमें दावा किया गया है कि कोर्ट परिसर में आरडीएक्स और आईईडी विस्फोटक लगाए गए हैं। धमकी के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर को खाली करा लिया और जांच शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। धमकी की जांच के लिए साइबर सेल को भी लगाया गया है ताकि धमकी देने वाले की पहचान की जा सके।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
पटना सिविल कोर्ट को यह दूसरी बार धमकी मिली है। इससे पहले अगस्त में भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया था लेकिन कुछ नहीं मिला था।
जांच और कार्रवाई
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच में जुटी हुई हैं। कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है और सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। धमकी देने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।