समस्तीपुर- बुढ़ी गंडक नदी में मिला अधेड़ का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या की आशंका!

SHARE:

रिपोर्ट- अरविंद कुमार

समस्तीपुर वृहस्पतिवार को मथुरापुर घाट स्थित बूढ़ी गंडक सीढ़ी घाट के पास एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान मथुरापुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर वार्ड संख्या 12 निवासी मंगल सहनी का 42 वर्षीय पुत्र प्रमोद सहनी के रूप में हुई है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद सहनी मंगलवार की संध्या अपनी पत्नी पुतुल देवी के साथ मवेशी के लिए घांस काटने गया था। घांस काटने के क्रम में पुतुल देवी को बिढ़नी ने हांथ में काट लिया और वह अपने पति को छोड़कर घर वापस चली आई परंतु देर रात तक प्रमोद सहनी घर नहीं पहुंचा तो घर के लोगों ने उसे काफी तलाश की परन्तु कहीं नहीं मिला। इधर जानकारी मिलने पर मथुरापुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि प्रमोद सहनी की मौत पानी में डूबने से हुई है या किसी के द्वारा हत्या की गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो जाएगा। वहीं परिजनों का कहना है कि किसी ने रंजिश के कारण इनकी हत्या की गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी पुतुल देवी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्री छोड़ गये हैं। पुत्र और पुत्रियों में रोशनी कुमारी 20 वर्ष, उजाला कुमारी 18 वर्ष, रिक्की कुमार 15 वर्ष एवं लक्की कुमार 10 वर्ष का नाम शामिल है। मृतक का भतीजा आदित्य कुमार ने बताया कि मेरी चचेरी बहन रोशनी कुमारी की 24 अक्टूबर को शादी होने वाली थी और घर के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे। इधर प्रमोद सहनी के मौत होने पर परिजनों का रो रोकर हाल बुरा बना हुआ था।

Join us on: