संवाददाता :- विकास कुमार!
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिहार के सहरसा दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने NDA से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ आलोक रंजन झा के समर्थन में पटेल मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित किया इस दौरान सभा स्थल पर हजारों की भीड़ मौजूद मौजूद रही. इस दौरान मंच पर मंत्री जनक राम सहित सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर सीट से लोजपा से उम्मीदवार संजय सिंह, महिषी से जेडीयू के उम्मीदवार गूँजेश्वर साह, सोनवर्षा से जेडीयू उमीदवार रत्नेश सादा और बीजेपी से उम्मीदवार आलोक रंजन झा मौजूद रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को सम्बोधित करते हुए लोगों से NDA के उम्मीदवारों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की वहीं उन्होंने RJD और कॉंग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि RJD सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचती है NDA पूरे देश को अपना परिवार मानता है. वहीं उन्होंने कहा कि आज जब बिहार को पहचान मिल रही है तो कॉंग्रेस और आरजेडी ने एक सुगुफा छोड़ा है की हमे विकास नही बुर्का चाहिये, उनको विकास नही चाहिए उनको बुर्का चाहिए जिससे फर्जी वोट डालकर यहाँ के गरीबों और दलितों पर फिर से डकैती डाल सके.
SPEECH – योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी.