:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!
पानी भरे गड्ढे मे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी घटना तेघरा थाना क्षेत्र के तेघरा स्टेशन के निकट का है।घटना के संबंध मे बताया जाता है की तेघरा स्टेशन के निकट पानी भरे गड्ढे मे युवक का शव गोताखोरो के द्वारा बरामद किया गया है मृतक की पहचान रघुनन्दनपुर निवासी अजीत कुमार के रुप मे हुई है।शव मिलने के बाद क्षेत्र मे शोक की लहर फैल गयी वही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।बताया जाता है की मृतक कल से लापता था और आज काफी खोजबीन के बाद शव गढ्ढे से पुलिस ने बरामद किया है।और आगे की कार्रवाई मे जुट गयी है।पुलिस शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और ये पता लगाने मे जुट गयी है की हत्या है या आत्महत्या।