संवाददाता :- विकास कुमार!
– बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सहरसा में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामंकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला समाहरणालय परिसर में सुरक्षा का चाक चौबन्ध व्यवस्था किया गया है. जिला समाहरणालय परिसर में तीन विधानसभा सोनवर्षा राज, महिषी और सहरसा के उमीदवारों का नामंकन दाखिल होगा जबकि सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा के लिए सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय में नामंकन होगा. नामंकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक चलेगी. आपको बता दें कि सहरसा के चार विधानसभा सहरसा, सोनवर्षा राज, महिषी और सिमरीबख्तियारपुर में पहले चरण के लिए 6 नवम्बर को मतदान होना है.
BYTE :- सदर SDO सह अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी