:- रवि शंकर अमित / गोविंद कुमार
कल पटना से रवाना हुए भाजपा के प्रचार रथ पर राजद के कार्यकर्ताओं ने आज बख्तियारपुर में हमला कर दिया इस दौरान तकरीबन आधे दर्जन प्रचार रथों में तोड़फोड़ किया गया, उसके चालक को पीटा गया और बुरी तरह से प्रचार रथ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया,चालकों ने बताया कि अपनी-अपनी जान बचाकर भागे और इस दौरान उन पर डंडे पत्थरों से हमले होते रहे, हालांकि इस मामले में पुलिस ने संज्ञान भी लिया है, सभी वाहन चालक प्रचार रथ को टूटी हुई अवस्था में लेकर बख्तियारपुर से मोकामा पहुंचे तो भाजपा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद से उन्होंने संपर्क किया और उन्होंने उन्हें शरण मिली, फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और तुरंत मोकामा और हाथीदह थाने की पुलिस पहुंच गई,मोकामा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर,संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि चालकों से आवेदन लिया जा रहा है चालकों से और चिन्हित कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आगे से इस तरह का कोई भी व्यक्ति कार्य करने से डरे!
उल्लेखनीय है कि कल ही इस प्रचार रथ को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था और कल से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बिहार अधिकार यात्रा प्रारंभ हुआ था जो आज बख्तियारपुर बाढ़ मोकामा होते हुए बेगूसराय के लिए रवाना हुआ,इसी दौरान बताया जाता है कि इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं ने बख्तियारपुर में प्रचार रथों पर हमला किया!




