सहरसा- पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या।

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

खबर सहरसा से है जहां नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोरपारा गांव में देर रात पारिवारिक विवाद में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक व्यक्ति की पहचान महेश्वर झा के रूप में की गई है जो गोरपारा गांव के रहने वाले थे और मृतक दो दिन पूर्व दिल्ली से अपने गांव लौटे थे. इस बीच बीते देर रात उनके सिर और पैर में गोली मारी गई जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित पुलिस की टीम पहुंची. मौके पर डॉग स्कॉयड और fsl की टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और हत्या के कारणों का पता करते हुए मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है.

Join us on:

और पढ़ें