पंकज कुमार जहानाबाद।
बिहार अधिकार यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए नारा दिया कि 2005 से 25 बहुत हुआ नीतीश, और कहा कि पिछले 20 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को शिथिल कर दिया है हालात यह है कि बिहार में एक तरफ जहां बेरोजगारी काफी बढ़ी हुई है वहीं दूसरी ओर लगातार हत्या अपहरण सहित आपराधिक घटनाओं में बढोतरी हो रही है उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आने वाले बिहार में विधानसभा के चुनाव में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है और मेरी सरकार बनानी है जब मैं मुख्यमंत्री बनुगा तो पढ़ाई दवाई कमाई का मुकम्मल व्यवस्था करूंगा जितने भी चीनी मिल बंद है उसे चालू करने का काम करूंगा जुट मिल बंद है उसे भी चालू करूंगा बिहार में उद्योग धंधे भारी पैमाने पर लगाए जाएंगे बिहार का कोई भी बेरोजगार नौजवान बाहर कमाने नहीं जाएगा उन्होंने जोर देते हुए कहा की आपका वोट के अधिकार को एनडीए के लोग चुराना चाह रहे हैं जिससे आप लोग सतर्क रहिए उन्होंने कहा कि बिहार में नकल की सरकार नहीं चाहिए जब बल्कि अक्ल वाली सरकार चाहिए मैं जब घोषणा किया की पेंशन की राशि 1500 करूंगा तो बिहार की सरकार नकल करते हुए 400 से 1100 करने का कार्य किया इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं जब 200 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा किया तो बिहार की सरकार नकल करते हुए 125 यूनिट बिजली फ्री किया है जब मैं घोषणा किया कि प्रत्येक माईबहन को महीने में ₹2500 देने का काम करूंगा तो यह सरकार मेरा नकल करते हुए ₹10000 देने की घोषणा प्रतिमाह की है उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि यह सरकार जो ₹10000 दे रही है और इसके अलावा जो पैसा एक लाख देने की बात कह रही है चुनाव बाद आप लोगो से शुद्ध सहित वापस का काम करेगी गांधी मैदान जहानाबाद में भारी बरसात के बीच उमड़ी भीड़ को देखकर उत्साहित पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि अगर आप इस बार मेरी सरकार बनाने में सहयोग करते हैं तो मैं यह वादा करता हूं कि आप लोगों के लिए रोजगार के साथ-साथ अमन चैन कायम करने का काम करूंगा तेजस्वी का उम्र कच्ची हो सकती है लेकिन तेजस्वी का जुबान पक्की है मैं जो कहता हूं वह करता हूं मैंने कहा था कि मेरी सरकार बनेगी तो 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करूंगा और इसी की देन है कि जब मैं सरकार में उपमुख्यमंत्री बना तो 5 लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का काम किया इतना ही नहीं लगभग चार लाख शिक्षकों को सरकारी दर्जा देने का काम किया आने वाले दिनों में मेरी सरकार बनेगी तो जो भी बेरोजगार है उनका रोजगार देने का काम करूंगा इस मौके पर स्थानीय राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव स्थानीय राजद विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव मखदुमपुर विधायक सतीश दास कुर्था के रादद विधायक बागी कुमार वर्मा अत्री के विधायक रणजीत यादव राजद के जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर राजद के जिला प्रवक्ता डॉक्टर शशी रंजन और पप्पू यादव राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी राजद नेता संजय यादव हित भारी संख्या में रजत के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे




