रिपोर्ट :– विकास कुमार!
– खबर सहरसा से है जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभागीय निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कच्चे मकानों में रहने वाले 590 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर गृह प्रवेश कराया गया. इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त प्रभात कुमार झा ने सभी लाभुकों को घर की चाभी भेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. वहीं प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने वाले लाभुकों ने देश के प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद कहा. आवास का लाभ लेने वाले लाभुकों ने कहा कि पहले वो कच्चे मकानों में रहते थे जहां उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान का निर्माण कर रहने के लिए छत की समस्या दूर हो गई. वहीं मौके पर मौजूद नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के शहरी इलाकों में फेज वन में 590 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देते हुए गृह प्रवेश कराया गया है. 2 लाख प्रति लाभुकों की दर से कुल 11 करोड़ 80 लाख रुपये इसमें संहित है.




