बेतिया- पुलिस ने 6 घंटे के अंदर अपहृत पांच वर्षीय आर्यन को गोरखपुर से किया सकुशल बरामद, बदमाश गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट – मनोज कुमार!

बेतिया से खबर है जहां बेतिया पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है पुलिस ने 6 घंटे के अंदर अपहृत पांच वर्षीय आर्यन को गोरखपुर से बरामद कर लिया है अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है देर रात्रि करीब एक बजे बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने मासूम आर्यन को उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया है बता दे की कल लौरिया थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल से नर्सरी क्लास के छात्र आर्यन का अपहरण हो गया था जिसकी सूचना मिलने पर बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में टीम का गठन किया टीम ने स्कूल के शिक्षक सहित दो लोगों से पूछताछ की पुलिस के जांच में खुलासा हुआ की अपहरणकर्ता ने स्कूल के शिक्षक को फोन कर बताया की बच्चे को उसके पिता बुला रहे है शिक्षक ने जबाव दिया की पिता आकर स्कूल से बच्चे को घर ले जाए 12 बजे तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तब परिजन स्कूल पहुंचे जहां बच्चा नहीं मिला बच्चा नौ बजे टिफिन के समय ही गायब हो गया था उसका बैग स्कूल में ही था बच्चे के पिता अनूप श्रीवास्तव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जिस नंबर से अपहरणकर्ता ने शिक्षक को फोन किया था वह नंबर दो दिन पहले लिया गया था पुलिस के जांच में मोबाइल नंबर दो दिन का था जिससे बेतिया एसपी को यह पता चल गया की यह अपहरण की वारदात को प्लानिंग कर अंजाम दिया गया है पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस करना शुरू कर दिया एसडीपीओ विवेक दीप को यह जानकारी मिली की अपहरणकर्ता बच्चे को ट्रेन से लेकर गोरखपुर निकल गया है एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गोरखपुर जीआरपी और गोरखपुर एसएसपी से मदद मांगी जीआरपी और स्थानीय पुलिस की मदद से बच्चा को सकुशल गोरखपुर स्टेशन से बरामद कर लिया गया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया हालाकि एसडीपीओ विवेक दीप अपहरणकर्ता से 40 किमी की दूरी पर पीछे पीछे पीछा कर रहे थे अपहरणकर्ता काफी शातिर था उसने बच्चा का ड्रेस भी बदल दिया था देर रात्रि एक बजे बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने जब बच्चे को उसकी मां को सुपुर्द किए तो वह पल बेहद भावुक कर देने वाला था मां अपने बच्चे को गले लगा रोने लगी बच्चा सुबह नौ बजे से अपने मां से अलग था मां के लिए बच्चा काफी रो रहा था बेतिया पुलिस की दरियादिली भी देखने को मिली है एक बजे रात में ही बच्चे की मां को लौरिया से बुला मां और बेटे को मिलाया गया बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया की बच्चे का अपहरण प्लानिंग कर की गई थी दो दिन पहले अपहरणकर्ता ने नया मोबाइल नंबर लिया था अपहरण के बाद बच्चे का ड्रेस भी बदल दिया गया था अपहरण की सूचना पर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में टीम बनाया गया जिसमे बेतिया पुलिस को सफलता मिली है अपहरणकर्ता से पुलिस पूछताछ कर रही है की वह बच्चे का अपहरण क्यों और किस मकसद से किया था बेतिया एसपी ने बताया की लौरिया थानाध्यक्ष भी कल छुट्टी पर थे और नरकटियागंज एसडीपीओ भी छुट्टी पर थे ऐसे में एसडीपीओ विवेक दीप जिन्हे सिंघम कहा जाता है उन्ही के नेतृत्व में टीम बनाया गया और पुलिस को यह सफलता 6 घंटे के अंदर मिल गई पुलिस की इस कार्यवाही की चारो तरफ प्रशंसा हो रही है!

Join us on:

और पढ़ें