रिपोर्ट- विकास कुमार!
शहर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अंतरजिला चोर सहित चोरी के जेवरात खरीदने वाले एक स्वर्णकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार. गिरफ्तार चोरों के पास से लाखों रुपये मूल्य के सोने के जेवरात बरामद.
खबर सहरसा से है जहाँ इन दिनों शहर में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे दो शातिर अंतरजिला चोरों को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है, इसके अलावे पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले एक स्वर्णकार को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में अरुण शर्मा, रूपेश कुमार शामिल है जबकि चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी स्वर्णकार का नाम संजय स्वर्णकार है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर अरुण शर्मा सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला जबकि रूपेश कुमार और संजय स्वर्णकार पूर्णिया जिले के बनमनखी का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर नगदी समेत 120 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए हैं. इस सम्बंध में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 11 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के आजाद चौक के समीप एक गृहस्वामी के घर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमे नगदी समेत लाखो रुपये के सोने के जेवरात की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद एक पुलिस टीम का गठन कर छानबीन शुरू की गई और आसपास के सीसीटीवी को खंगाला गया इस दौरान सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचना के आधार पर इन चोरों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्त में आए चोरों ने इससे पूर्व शहर में कई चोरी की घटना की बात स्वीकार की है. फिलहाल सभी आरोपियों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बाइट :- अजीत कुमार, साइबर डीएसपी सहरसा.




