विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक!

SHARE:


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया!


खगड़िया जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में विधानसभा क्षेत्र 148 अलौली (अ.जा.) एवं 149 खगड़िया के सभी सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों के मद्देनज़र सेक्टर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।
उन्होंने मतदाता सूची का अद्यतन, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, लॉजिस्टिक प्रबंधन तथा चुनाव आचार संहिता के पालन पर विशेष बल दिया। साथ ही सेक्टर पदाधिकारियों को समय पर अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
बैठक में संबंधित प्रखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सफल बनाने के संकल्प के साथ हुआ।

Join us on:

और पढ़ें