रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया!
खगड़िया – गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत फतेहपुर ढाला के समीप पितौझियां गांव के 17 वर्षीय शिवम कुमार गंगा स्नान करने के क्रम में डूबने से मौत हो गई। बताते चलें कि रविवार को जितियां त्योहार पर गंगा स्नान करने को लेकर महिलाओं व पुरुषों की भीड़ कांफी देखा गया इसी बीच वासुदेवपुर पंचायत अंतर्गत पितौझियां गांव के रहने वाले शिवम कुमार भी गंगा स्नान करने पहुंचे जहां गहरी पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर सरपंच नूर आलम घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया और स्थानीय थाना लाया गया घटना की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहरा मच गया। बताते चलें कि गंगा के बढ़ते जलस्तर में कांफी बढ़ोतरी भी हो रही है। वही सीओ दीपक कुमार ने कहा कि सरकारी मुआवजा के तहत परिजन को प्रक्रिया पूरी होने पर पांच लाख की राशि दी जाएगी।




