102 एम्बुलेंस कर्मियों का अनिश्चत कालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी।

SHARE:

रिपोर्ट – बिकास कुमार!

खबर सहरसा से जहाँ अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिले के सभी 102 एम्बुलेंस कर्मियों का अनिश्चत कालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी है. हड़ताल पर गए एम्बुलेंस कर्मी सदर अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस खड़ी कर धरने पर बैठे हुए हैं और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच एम्बुलेंस कर्मियों के हड़ताल हड़ताल पर जाने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल पर गए एम्बुलेंस कर्मियों का कहना है कि श्रम अधिनियम के तहत हमलोगों को भुगतान किया जाय, हमलोगों से 12 घँटे का ड्यूटी लिया जाता है जबकि भुगतान 8 घँटे का दिया जाता है, हमलोगों को ग्रुप इंसयूरेन्स का लाभ नही दिया जाता है, इन सभी मांगों को लेकर हमलोग अनिश्चत कालीन हड़ताल पर हैं और जबतक हमलोगों की मांग पूरी नही की जाएगी तबतक हड़ताल जारी रहेगा.

Join us on:

और पढ़ें