रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के खुटौना से इस वक्त की एक दिल दहला देने वाली बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां खुटौना थाना क्षेत्र के दुर्गीपट्टी के पास स्थित नहर में अचानक दो सगी बहन कूद गई। दोनों बहन के नहर में कूदने की सूचना इलाके में जंगल की आग के तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई। वही स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एस डी आर एफ टीम के द्वारा शव की खोज की गई तो एक बहन संजू कुमारी, 18 वर्ष का शव की तलाश कर उसे नहर के पानी से निकाल लिया गया। वही दूसरी बहन सुषमा कुमारी, 19 वर्ष की खोज जारी है। मृतिका संजू कुमारी एवं उसकी सगी बहन सुषमा कुमारी की पहचान लौकहा थाना क्षेत्र के ब्रह्मोत्तर निवासी हरिनंदन महतो की पुत्री के रूप में हुई है। खुटौना थाना पुलिस टीम के द्वारा संजू कुमारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबजी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतिका के परिजनों ने बताया कि दोनों सगी बहन घास काटने नहर किनारे गई थी। तकरीबन तीन घंटे के बाद दोनों सगी बहम के नहर में कूदने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दोनों सगी बहन का घर में किसी से किसी भी तरह का विवाद नहीं था। दोनों सगी बहन नहर के पानी में क्यों कूदी उन्होंने किसी भी तरह का जानकारी नहीं होने की बात बताई। इधर मृतिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।