रिपोर्ट- न्यूज़ डेस्क, शंखनाद
जमुई में पुलिस और बालू माफियाओं के बीच झड़प,चली गोली,कई पुलिस पदाधिकारी घायल,ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर चलाए ईंट पत्थर,वीडियो आया सामने*
~पुलिस पर हमला कर ग्रामीणों ने तस्करों को बचाया
खबर जमुई जिले से है जहां बालू तस्करों को पकड़ने गई झाझा पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया,इस दौरान एक तस्कर को गोली भी लग गई,वहीं कई पुलिस पदाधिकारी भी घायल हो गए हैं।दरअसल मामला झाझा थाना क्षेत्र के बोड़वा रामडीह के पास का है जहां गुप्त सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची झाझा पुलिस जैसे ही बालू माफियाओं को पकड़ती ,ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही तेज रफ्तार में गांव की ओर भागने लगा,इस दौरान झाझा थाना के सब इंस्पेक्टर क्षैबर राम और दीपक कुमार अपने पुलिस बल के साथ तस्करों को करीब एक घंटे तक खदेड़ते रहे।परंतु बालू तस्कर सूइया थानाक्षेत्र के सीमावर्ती इलाके की ओर भागने लगे और बीच रास्ते में एक गांव में लोगों ने पुलिस को ही घेर लिया और बालू तस्करों को बचाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया।जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।
वहीं पुलिस के पिस्टल को पिंटू यादव नाम का व्यक्ति छीनने लगा जिसके जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और इसी बीच गोली चल गई जिससे पिंटू यादव के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया।हालांकि इस झड़प में ग्रामीण बालू तस्कर को बचाने में सफल रहे।
इस मामले को लेकर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है,कई लोगों की पहचान भी हो गई पुलिस जल्द इन लोगों को गिरफ्तार करेगी।




