रिपोर्ट- अमित कुमार
पप्पू यादव आज के राजनीति में रंग हीन और स्वादहीन बन गए हैं ,कुछ-कुछ बोलकर वह सिर्फ मीडिया में छाए रहना चाहते हैं,जीवेश मिश्रा का बयान
पप्पू यादव के द्वारा दिए गए बयान में की निर्वाचन आयोग द्वारा नए मतदाता सूची के काम में कोई सहयोग न करें, मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि “पप्पू यादव क्या चाहते हैं फर्जी मतदाताओं के द्वारा चुनाव करवाया जाए?चुनाव आयोग पुनर निरीक्षण का काम समय-समय पर करता रहा है”यह सरकार का काम नहीं कर रहे हैं यह तो चुनाव आयोग का काम है वह नहीं चाहते हैं कि कोई मतदाता छूट न जाए ,कोई फर्जी मतदातामत प्रदान न कर सके,वैसे पप्पू यादवकुछ भी बोल देते हैंलोकतंत्र में बोलने का सबको अधिकार है लेकिन आज के राजनीति में पप्पू यादव रंगहीन और स्वादहीन हो गया है, मीडिया में बने रहने के लिए कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं”




