प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत NDA चट्टान की तरह एकजुट- विजय चौधरी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों की तस्वीर साफ होना इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है. दोनों साथ है और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं अब एनडीए गठबंधन भाजपा और जदयू सभी घटक दल मजबूती के साथ है तो दोनों की तस्वीर लगना स्वाभाविक बात है.

अभी एनडीए पूर्ण रूप से एकजुट है मजबूत है यही तो कारण है कि विपक्ष परेशान है, बिहार की जनता के दिलों में दोनों की तस्वीर है. पोस्टर लगाया गया है यह संयोग हो सकता है इसमें कोई नया बात नहीं है.

CPI ML तरफ से बिहार बंद करने का आह्वान किया है वोटर लिस्ट सर्वे के खिलाफ विजय चौधरी ने कहा राजनीतिक दल है जो भी बंद करने का आह्वान किया उनसे जाकर पूछिए यह चुनाव आयोग एक प्रक्रिया कर रही है और अभी तक चुनाव आयोग ने बढ़िया स्पष्ट से कहां है उसके इस अभ्यास से मतलब है कि कोई सही मतदाता किसी हाल में छुट्टी नहीं और कोई गलत मत जाता सूची में रहे नहीं इसमें क्या खराबी है.

सभी सहयोगी दलों को सहयोग करना चाहिए इस प्रक्रिया में पता नहीं चलता है कि इससे आपत्ति क्यों है विपक्ष को

राजद के तरफ से बोला गया है कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ बिल लागू होने नहीं देंगे और फाड़ देंगे उसको लेकर कहा वक्फ बिल को लेकर कहा कि अभी भी राजद वाले पाड़ देंगे, उनको पता है सरकार बनेगी नहीं तो अगर नहीं बोलेंगे तो फिर पूछेगा कौन उनको?

ये यही लोग जो नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया था और जनता को को डीआईजी भ्रमित किया था.

Leave a Comment

और पढ़ें