दबंगो ने सरकारी विद्यालय भवन को तोड़ कर किया निजी भवन का निर्माण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी!

सुल्तानगंज के इस्लामनगर में सरकारी विद्यालय के भवन को तोड़कर गांव के दबंगों ने नये भवन का किया निर्माण

भागलपुर जिले के नगर परिषद सुल्तानगंज के इस्लामनगर वार्ड 23 में गांव के दबंगों ने सरकारी विद्यालय के जमीन पर अबैध कब्जा करते हुए नये भवन का किया निर्माण इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय इस्लामनगर के जमीन पर गांव के दबंग मो नोसाद उर्फ पोलो, इनके भाई मो अबुल कलाम,मो जुल्फकार इनके पिता स्व. मो जकिर और मो इसराइल ने अबैध कब्जा करते हुए नये भवन का निर्माण कर लिया है और सरकारी विद्यालय का छज्जा भी तोड़फोड़ कर खिड़की बंद कर दिया है और दुसरी तरफ भी खिड़की बंद किया जा रहा है ऐसे में भीषण गर्मी होने पर विद्यालय के छात्र को हवा नहीं आने पर बिमार पड़ रहे हैंवहीं गांव के दबंगों से पूछताछ करने पर कहा विघालय की जमीन की नापी करने पर विधालय की जमीन होने पर नये भवन तोड़कर देंगे जबतक नापी नहीं होगी तब तक जमीन पर मेरा कब्जा रहेगा इस दौरान इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे

बाइट — मोहम्मद आफताब आलम ग्रामीण

बाइट — अभय राज निधि सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय इस्लामनगर सुल्तानगंज

बाइट — मोहम्मद पोलो ग्रामीण

बाइट –मोहम्मद फिरोज अतिक्रमण करने वाले

Leave a Comment

और पढ़ें