:- रवि शंकर अमित!
बेगूसराय सदर अस्पताल मे उस वक्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब सांप के साथ एक युवक सदर अस्पताल पहुंच गया। दरअसल यह नजारा तब उत्पन्न हुआ जब सांप ने एक युवक को काट लिया। जिसके बाद युवक ने बिना किसी डर के सांप को गमछा के सहारे पकड़ लिया और फिर उसको बोतल मे बंद कर उसे मरीज के साथ सदर अस्पताल ले कर आ गया। इस नजारे को देखने के लिए सदर अस्पताल मे लोग जमा होने लगे। साथी साथ लोग हैरान भी हो गए क्योंकि अचानक युवक ने सांप को बोतल में बंद कर सदर अस्पताल ले आया।

यह पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। घटना के संबंध में सचिन कुमार ने बताया है कि काम कर अपने दोस्त के साथ घर जा रहे थे तभी रामपुर के पास जहरीले सांप ने काट लिया। उन्होंने बताया है कि काटने के बाद सांप को गमछा के सहारे पकड़ लिए। शाम को पकड़ने के बाद उसे एक बोतल में बंद कर दिया और अस्पताल लेकर पहुंच गया। जैसे ही सदर अस्पताल सांप को लेकर आया वैसे ही अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। युवक का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।
बाइट सचिन कुमार बाइट गंगा कुमार परिजन