रिपोर्ट रवि शंकर अमित/गोबिन्द कुमार
बाढ़ और बख्तियारपुर में आज पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू पटना के बापू सभागार में 9 मई को आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह का निमंत्रण देने पहुंचे। इस बार भाजपा महाराणा प्रताप जयंती को राणा भामा शाह सम्मेलन के रूप में मनाने जा रही है। इस दौरान उन्होंने जाति जनगणना में विपक्ष के श्रेय लेने की होड़ पर कहा कि विपक्ष के हाथ में अब कोई झुनझुना नहीं बचा है। प्रधानमंत्री ने पूरे देश में जाति जनगणना कराने की घोषणा कर दी है। अब विपक्ष की जमीन खिसक गई है, इसलिए ये लोग तरह तरह का विवाद खड़ा कर रहे हैं। जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, तब जाति जनगणना क्यों नहीं कराया था। बिहार में राजद वही काम करता है, जिस काम को हमलोग कर लेते हैं। हमें क्रेडिट नहीं, जनता का काम चाहिए, जनता का विकास चाहिए। इस बार राजद का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में राजद अपने कुकर्मों की वजह से दहाई का अंक भी पार नहीं करेगा। ये लोग बरसाती नेता हैं। जब जब चुनाव आता है, तब बिहार के दौरे पर निकलते हैं। नहीं तो छुट्टी मनाने विदेश दौरे पर चले जाते हैं।
बाइट नीरज कुमार सिंह बबलू, पीएचईडी मंत्री
ललन सिंह, संयोजक, बाढ़ जिला पंचायती प्रकोष्ठ