रिपोर्ट – अमित कुमार!
राजधानी पटना एक बार फिर से अपराधियों के दुस्साहस का गवाह बना। दिनदहाड़े सिपारा पुल पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो फोर्ड अस्पताल में बिलिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे।
घटना का विवरण:
घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दशरथ मोड़ के पास हुई, जहाँ बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अमित कुमार को घेरकर गोली मार दी। अपराधियों ने पाँच राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां अमित को लगीं। गंभीर रूप से घायल अमित को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिवार में मातम:
परिजनों के मुताबिक, अमित कुमार की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों और साथी धर्मेंद्र ने बताया कि अमित का किसी से कोई विवाद नहीं था और वे बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति थे।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना के बाद आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची। FSL टीम को बुलाया गया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। पूर्वी SP डॉ. के राम दास पूरी ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों की संलिप्तता की जानकारी मिली है। मौके से 5 खोखे बरामद किए गए हैं। “परिजनों के लिखित आवेदन पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।”
चिंता का विषय:
इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर से राजधानी पटना की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेशनल हाईवे जैसे मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े हुई यह हत्या न सिर्फ आम जनमानस में भय फैलाती है, बल्कि पुलिस की गश्ती और निगरानी व्यवस्था को भी कटघरे में खड़ा करती है।