रिपोर्ट- अमित कुमार
पटना में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की आज अहम संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संसदीय बोर्ड प्रमुख हुलास पांडे ने की, जबकि प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने पहले चरण में 94 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर ली है। वहीं, शेष सीटों को लेकर भी मंथन जारी है।
पार्टी के नेताओं ने संकेत दिए हैं कि गठबंधन की स्थिति स्पष्ट होने के बाद सीटों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। बैठक के दौरान उम्मीदवार चयन प्रक्रिया, जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़, और जनसंपर्क अभियान को लेकर भी दिशा-निर्देश तय किए गए।