भगवान महावीर जयंती के अवसर पर निकली गई शोभा यात्रा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

-मुंगेर : भगवान महावीर जी की 2624 वा जनकल्याण महोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्री पार्श्व नाथ दिगम्बर जैन भवन से भगवान महावीर की प्रतिमा के साथ सोभा यात्रा निकाली गई जिसमे शहर के विभिन्न चौक चौराहे के बाद पुनः जैन धर्मशाला में समाप्त हो गई। शोभा यात्रा में डोल नगाड़े के साथ महिला पुरुष और बच्चो ने डांडिया नृत्य किया। इस मौके पर निर्मल जैन ने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य है विश्व शांति के लिए जीओ और जीने दो। हम अपने जीवन के सत्य अहिंसा और अप्रिग्रम अपनाए।अपने मस्तक को फैक्ट्री की तरह ठंडक रखे, मुख को शुगर की तरह,और हृदय को प्यार की तरह। निश्चय ही आपका जीवन और व्यक्तित्व उदार को प्राप्त करेगा, जिससे आपका कल्याण होगा।

बाइट-निर्मल जैन समाजसेवी

इस मौके पर निर्मल जैन,दीपक जैन, संजय चरमरिया, राजीव जैन, राजेश जैन,विवेक जैन,विनोद जैन, शांति लाल जैन, अजय जैन सहित जैन यूबा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें