रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
एक कहावत है की पुलिस डाल डाल पर चोरो पता पता पर यह कहावत गलत नही है चोरो ने पुलिस की खुली चुनती दी है ताज़ा मामला, बिहार के पूर्वी चम्पारण में पुलिस के लाख पहरा के बाद रात के बाद फिर दिन के उजाले में मोतिहारी पकड़ीदयाल थाना के बड़का गांव में लगतार चार पांच घरों रात मे चोरी की घटना के बाद अब दिन मे बंद घर में चोरों ने चोरी कि घटना को दिया अंजाम, पुलिस के लिए चोर ने छोड़ा लेटर, कहा लव यू पुलिस मामा, आपसे तेज है, आठ घर में चोरी कर चुके है दो घर बाकी है, दम है तो पकड़कर दिखाओ, मुझे पता है कि रात में गांव के लोग जागते है इस लिए दिन में चोरी की घटना को दिया है अंजाम, पकड़ीदयाल पुलिस के कार्यशैली पर उठ रहा सवाल।फिर एक ताज़ा मामला आया है चोरो ने पकरीदयाल अजगरवा में उमाकांत सिंह के घर में चोरी करने में रही असफल, उमाकांत सिंह के बेटे भूलन सिंह से हुई पटका पटकी, लोगों ने चोर को खदेड़ा, तीन की संख्या में चोर थे।
चोर भागने में रहा सफल, घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी।इनके यहां उपनयन संस्कार होना है 9 को, दहशत व्याप्त।