रामविलास पासवान की पहली पत्नी ने देवरानी सुनैना देवी व शोभा देवी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया!


केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण स्व रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने पैतृक संपत्ति को लेकर अपने देवरानी शोभा देवी तथा सुनैना देवी पर मानसिक प्रताड़ित करने का लगया आरोप ,राज कुमारी देवी ने प्रेस को जानकरी देते हुए बताया कि 29 मार्च को मेरे देवर पशुपति पारस तथा रामचन्द्र पासवान की पत्नी तथा अपने बॉडी गार्ड अमित पासवान तथा एवं अपने दो ड्राइवर के साथ निवास स्थान सहरबन्नी आयी तथा अगले दिन घर से हमारा सारा सामान निकालकर फेंकवा दी और मेरे कमरे और बाथरूम में ताला लगवा दिया गया ये सब देखकर हम अचेत हो गये जिससे रात से ही ऑक्सीजन कग हुआ अभी कुछ सही लग रहा है पता नही ये हमारे देवर क्यों कर रहे है जो कि हमारे पति इस दुनिया मे नही है तो हमारी बेटियां बाहर रहती है इसकी जानकारी हम दिए परिवार के लोग मिलने आये है जो रामविलास पासवान पूरे देश को एक साथ लेके चले आज उनके पदचिन्हों पर चलकर हमारा बेटा चिराग सभी समुदाय के सभी समाज के लोगो को एक साथ लेके चल रहे है हमारे देवर तथा देवरानी को उनसे सीखना चाहिए जानकरी मिलते ही लोजपा रामविलास के प्रधान महासचिव संजय पासवान पहुँच कर बड़ी माता का स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाना तथा श्री संजय पासवान ने कहा कि जो पशुपति पारस अपने परिवार में इस तरह का ओछी हरकत करवा सकते है वो समाज को एक साथ लेकर चलने की बात करते है हमारे नेता रामविलास पासवान जी को समाज के सामने भगवान का दर्जा देने वाले अपने भाभी माँ के साथ इस तरह का वर्ताव अत्यंत ही दुर्भग्य है इससे यह साबित होता है कि पहले ये पार्टी को तोड़के उसपे कब्जा करना चाह रहे थे जो बिफल हो गया अब माँ स्वरूप भाभी को घर से निकालकर उनके संपति पर कब्जा करना इनकी मानसिकता है हम अपने समाज के लोगो से आग्रह करते है ये बिहार भर्मण पर निकले है इनसे आप प्रश्न कीजियेगा की आप ऐसा क्यों किये। जो आपको एक भाई नही एक बेटा के तरह लार प्यार दिया आज उनके साथ ऐसी हरकत वो भी सिर्फ राजनीति महत्वाकांक्षा के लिए हमारा समाज और इस प्रदेश के लोग इस निम्न स्तर का जो हरकत किया है उसका माकूल जबाब मिलेगा।वही राज कुमारी देवी ने अलौली थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने अपने दिए आवेदन में कहा है की हमारे देवरानी की मंशा सही नही है मेरे साथ हुए घटना को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करे । वही जानकरी मिलते ही लोजपा रामविलास के छात्र के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मिर्णाल उर्फ प्रिंस पासवान अपने नानी को देखने तथा अनेक स्वाथ्य की जानकारी लेने शहरबन्नी पहुँचे उन्होंने बताया की यहाँ हुए घटना को लेकर परिवार के लोग बताए कि नानी के साथ परिवार के ही लोग दुर्व्यवहार किये है उनका सारा सामान घर के बाहर कर दिया गया इस घटना से वो अचेत हो गयी है लगातार डॉक्टर देख रेख कर रहे है अभी वह ठीक है इस घटना से हम खुद अचंभित है इसकी जानकारी आदरणीय नेता चिराग पासवान जी को दिया गया है वो नानी माँ से दूरभाष पे बात भी किया ।वही जानकरी मिलते ही जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ,लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जयसवाल तथा पार्टी के पदाधिकारी वहाँ पहुँचकर राजकुमारी देवी का स्वास्थ्य की जानकरी ले रहे है।

Leave a Comment

और पढ़ें