सहरसा के रिशु क़ो इंटरमिडिएट में पांचवा स्थान, जिले में जश्न का माहौल!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

डीसी कॉलेज के छात्र रिशु कुमार ने इंटर रिजल्ट में बिहार में  पांचवां स्थान। परिवार में खुशी का लहर।

:- बिहार के सहरसा से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के डीसी कॉलेज के छात्र रिशु कुमार ने इंटर रिजल्ट में बिहार में पांचवां स्थान हासिल कर अपने परिवार और बिहार का नाम रोशन किया है। रिशु कुमार ने घर पर ही रहकर तैयारी की और इंटर का परीक्षा दिया, जिसमें उन्हें यह बड़ी सफलता मिली।
रिशु कुमार का लक्ष्य आईएएस बनने का है, जिसके लिए उन्हें आगे की तैयारी करनी है। उनकी इस बड़ी सफलता के बाद, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और परिवार में खुशी की लहर है। हर कोई उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई देने में लगे हुए हैं।

BYTE :- रिशु कुमार छात्र।

Join us on:

Leave a Comment