रिपोर्ट- अमित कुमार!
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
लोकेशन…पटना
कल पटना के गर्दनीबाग मे मुस्लिम संगठनों का बड़ा धरना
आल इंडिया मुस्लिम प्रशनल लॉ बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस
वक्फ संसोधन के खिलाफ होगा धरना
जेपीसी एकतरफा तौर पर कारवाई की
ये बिल सम्प्रदायिक बुनियादो पर लाया गया है
हमारे अधिकार के खिलाफ् बिल है
वक्फ को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है
बीजेपी की जो सहयोगी पार्टी है उनको कम से कम इस बिल का समर्थन नही करना चाहिए था
हमलोगो ने इनसे मुलाक़ात की थी
उनसे समर्थन मांगा था
cm के इफ्तार पार्टी का भी विरोध किया था
मुसलमान नीतीश कुमार से नाराज है
नीतीश कुमार मुख्य मंत्री जी को इस बिल पर अपनी राय साफ करनी चाहिए
मुसलमानो के पीठ मे छुरा घोपने जैसा काम था ये बिल
कल के धरने से हम संदेश देते है बीजेपी की सहयोगी पार्टी को की अगर वो बिल का समर्थन करते है तो हमारा समर्थन वो भूल जाय
कल के धरने मे कई राजनितिक पार्टी के लोग शामिल होगे
जितने भी संविधान पर विश्वास करने वाले लोग है.. वो हमारे साथ है।
बाइट..कासिम रसूल इलियास, प्रवक्ता, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड




