रिपोर्ट- अरविंद कुमार!
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर आ रही है, जहां रहुआ गांव में एक पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। शव की पहचान थाना क्षेत्र के रहुआ भगौली निवासी राजदेव सहनी के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस तमाम बिंदुओं पर मामले की अनुसंधान में जुट गई है।




