रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पर शराब तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है। रोज भारी मात्रा में शराब जब्त किए जा रहे हैं। फिर 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा सीमा पर दो अलग अलग जगहों पर की गई कार्रवाई में नेपाल से भारत तस्करी कर लाए गए शराब की बड़ी खेप के साथ बाइक की जब्ती की गई है। इसके अलावा एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है।
सशस्त्र सीमा बल द्वारा किए गए
पहले कार्रवाई के दौरान
सीमा चौकी सिमराही के जवानों द्वारा भारतीय सीमा स्तंभ संख्या 276/4 से 100 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में की गई। जहां
एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों की सूचना मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए नेपाल निर्मित सोफी शराब 300 एम एल, 290 पिस, कूल 87 लीटर। एक बाइक (पैशन प्रो) के साथ एक शराब तस्कर को पकड़ लिया गया। पकड़े गए शराब तस्कर का पहचान सूरज कुमार कामत, 21 वर्ष, पिता भिलाई कामत, गांव फेंट, थाना: बासोपट्टी, जिला-मधुबनी के रूप मे किया गया है।
जब्त किए गए शराब एवं बाइक के साथ ही पकड़े गए शराब तस्कर को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु बासोपट्टी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
वही सीमा चौकी कमला के जवानों द्वारा 05:34 बजे सीमा स्तंभ संख्या 270/08 से लगभग 200 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में विशेष नाका ड्यूटी के दौरान नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही शराब की बरी खेप को जब्त किया गया।
जब्त किए गए नेपाल निर्मित देशी शराब सौरभ सोफी, 300 एम एल, 1080 बोतल, कूल 324 लीटर। दो बाइक को जब्त किया गया। वही उक्त मामले में तस्कर मौके का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा। वही
जब्त शराब एवं बाइक को पुलिस थाना जयनगर को अग्रीम कार्रवाई के लिए सौंपने दी गई है।
गोविंद सिंह भंडारी,कमांडेंट 48 वीं वाहिनी ने इस कार्रवाई को लेकर कहा है कि हमारी कोशिश है कि सीमा पर तस्करी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। हम सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।




