रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
धार्मिक अनुष्ठान आयोजन को ले निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैल और घोड़ा रेस , विराट दंगल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
ऐंकर– मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मढिया गांव के सौखीलाल यादव एवं रामसुनैर देवी मैदान में जय बजरंग पूजा समिति के तत्वावधान में सात दिवसीय श्री महावीरी झंडा महोत्सव धार्मिक अनुष्ठान सह मेला कार्यक्रम महावीर सेवक इंद्र नारायण यादव के नेतृत्व में शनिवार से आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ शनिवार को शुभारंभ हुआ।
आयोजन को लेकर अनुष्ठान स्थल से जय सियाराम जय वीर हनुमान के जय घोष के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर देवी देवताओं के झांकियों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा क्षेत्र भर्मण करते हुए बछराजा नदी पहुँच कर विधि वत पूजा अर्चना कर कलशों में बछराजा नदी के पवित्र जल भरा गया। कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा जय सियाराम जय वीर हनुमान के जय घोष लगा रहे थे। श्रध्दालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय कारें से क्षेत्र गुंजयमान हो रहा था। कलश शोभायात्रा को देखने को लेकर लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। कलश शोभायात्रा क्षेत्र भर्मण करते हुए पूजा स्थल पर पहुँच कर मंत्रोच्चारण के साथ विधि वत देवी देवताओं के प्रतिमाओं के समक्ष कलशों को स्थापित कराया गया। कलश शोभायात्रा सह धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से क्षेत्र में भक्ति मय माहौल हो गया है। महावीर झंडा महोत्सव में दर्शन पूजा अर्चना सह मेला का आनंद लेने को लेकर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। महावीर सेवक इंद्र नारायण यादव , मेला अध्यक्ष उमेश सहित आयेजन समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत वर्षों की तरह ईस वर्ष भी शनिवार से सात दिवसीय महावीर झंडा महोत्सव सह धार्मिक अनुष्ठान और मेला व भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। कार्यक्रम में भव्य कलश शोभायात्रा, विशाल झंडा और स्थापित देवी देवताओं की पूजा अर्चना, संगीतमय हनुमान आराधना, सियाराम नाम धुन जप, पाठ , बैलगाड़ी रेस,घोड़ा रेस,विराट दंगल प्रतियोगिता,किसान सम्मान भक्तमिय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। विराट दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय स
तरह से लेकर नेपाल और देश के विभिन्न क्षेत्रों के कई नामी पहलवान भाग ले रहें हैं। महावीरी झंडा महोत्सव में मनोरंजन हेतू कई प्रकार के झूले,मीना बाजार समेत कई साधन दर्शनार्थी श्रद्धालुओं के लिये लगायें गये हैं। इस मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष अधिवक्ता उमेश यादव,महावीर सेवक इंद्र नरायण उर्फ इंदल यादव,बाबा बाल किशोर दास,आमोद यादव,मनीष सिंह यादव,नीतीश यादव,मानस पहलवान, शंकर यादव, संतराम यादव, बैधनाथ यादव,प्रफुल कुमार समेत कई सदस्यगण महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सक्रिय भूमिका निर्वहन कर रहे है। महावीर झंडा मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु साधु संत भाग ले रहे है। दर्शन करने एवं मेला प्रतियोगिता का आनंद लेने को लेकर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।




