पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ दो बदमाश क़ो लगी गोली, NRI हत्याकांड में शामिल थे दोनो!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

वैशाली

पुलिस अपराधियों के बीच मुठभेड़ दो अपराधी पुलिस की गोली से घायल

बिहार में पुलिस अब योगी मॉडल पर काम करने लगी है और अब पुलिस गोली का जवाब गोली से दे रही है।कुछ ऐसा ही मामला वैशाली से भी सामने आया है जब एनआरआई युवक की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी इसी बीच देर शाम बिदुपुर थाना क्षेत्र में नगर थाना,डीआईयु के साथ साथ पुलिस की विशेष टीम का सामना दो कुख्यात अपराधियों से हो गया।इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमे पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लग गई।गोली दोनो अपराधियों के पैर में लगी है जिन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।बताया जा रहा है कि घायल दोनो अपराधियो में एक का नाम फुदेना है जबकि दूसरे का नाम सुशील है जिनपर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज है।आशंका जताई जा रही है कि कल हुए एनआरआई युवक की हत्या में भी दोनो अपराधी शामिल थे।फ़िलहाल दोनो का ईलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बाइट ओम प्रकाश डीएसपी सदर हाजीपुर

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें