रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरही मुरैठ में संचालित ईंट भट्ठा के दीवाल गिरजाने से निचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी। वहीं, पांच अन्य मजदूर घायल हो गया है। सभी घायलों का इलाज मधुबनी के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। मृतक की पहचान नरही गांव के शिवधर दास के पुत्र राजू कुमार दास, 40 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं, राम सागर दास, सुनील कुमार मंडल, नरही गांव के दिनेश दास, मंजय राय और परौल गांव के विश्वनाथ पासवान घायल हुए है।
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर ईंट भट्ठे से ईंट निकाल कर ट्रैक्टर पर रख रहे थे। इसी दौरान ईंट का टाल धड़ाम से गिर गया। जहाँ उस के नीचे रहे मजदूर दब गए। मजदूरों के दबने की सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गया। अगल बगल काम कर रहे मजदूर दौड़े आये और निचे फंसे मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन, तबतक दे हो चुकी थी और राजू कुमार दास की मौत हो चुकी थी।
उधर, ईंट भट्ठे में मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही अरेर थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने को लेकर मृतक के घर पहुँची। जहां मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए एफआईआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया। ना ही पुलिस को लिखित आवेदन ही देने के लिए राजी हुए। जिसके बाद पुलिस वहां से बैरंग वापस लौट गई। सूत्रों की माने तो आपसी सहमति से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। मजदूरों के परिजन एवं ईट भट्ठे के ओनर के बिच आपसी समझोता कर लिया गया है।




