रिपोर्ट- निभाष मोदी!
14 मार्च को अंतिचक थाना अंतर्गत होली पर्व के अवसर पर कासड़ी गांव में हुई थी पत्थरबाजी की घटना
भागलपुर, 14 मार्च को अंतीचक थानान्तर्गत होली पर्व के अवसर पर कासडी माधोराम हनुमान मंदिर मोड़ के पास हुडदंग कर रहे लोगों के द्वारा उग्र होकर पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी पर पत्थड़बाजी व लाठी डंडा से हमला किया गया। इसको लेकर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के लिखित आवेदन पर अतीचक थाना में केस दर्ज किया गया था।
इस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल कुल 24 नामजद एवं 04 अज्ञात अभियुक्त को गिरफ्तार एवं आत्मसमर्पण कराया गया है। वहीं इस काड के अन्य बिन्दुओं पर भी अनुसंधान पूर्ण हो चुका है।