रिपोर्ट – आशुतोष पांडेय
बिहार में आज साक्षमता परीक्षा उतरन शिक्षकों को बिहार सरकार के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है इसी कड़ी में आज आरा में भी साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। यह नियुक्ति पत्र वितरण आरा समाहरणालय में किया गया। जिसमें आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी श्री भगवान सिंह कुशवाहा, प्रभारी जिलाधिकारी भोजपुर अनुपमा सिंह उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर प्रभारी जिला पदाधिकारी भोजपुर अनुपमा सिंह ने बताया कि आज भोजपुर जिले में 100 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है और आशा किया जा रहा है कि अपने कर्तव्य पर खरा उतरेंगे ।वहीं सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा है कि मैं सभी को शुभकामना देता हूं और आशा करता हूं कि यह जहां भी रहेंगे शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की एक कड़ी बनेंगे ।जबकि भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी सरकार किसी को बेरोजगार नहीं रखेगी और आने वाले दिनों में जो भी बेरोजगार लोग हैं उनकी भी नियुक्ति की जाएगी ।नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी की लहर देखने को मिली।
बाइट/-सुदामा प्रसाद(सांसद आरा लोक सभा)
बाइट/-राघवेंद्र प्रताप सिंह(भाजपा विधायक बड़हरा)




