रिपोर्ट- अमित कुमार!
ब्रेकिंग न्यूज़:
राजद कार्यालय में बाबा साहब की तस्वीर के अपमान पर भाजपा का हमला
राजद कार्यालय में बाबा साहब की तस्वीर कूड़ेदान में फेंके जाने का आरोप
भाजपा प्रवक्ता अनामिका पासवान ने वीडियो जारी कर साधा निशाना
राजद पर दलित विरोधी मानसिकता रखने का लगाया आरोप
एंकर:
बिहार की राजनीति में एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया है। राजद कार्यालय में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के कथित अपमान को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है।
भाजपा की प्रवक्ता अनामिका पासवान ने वीडियो बयान जारी कर राजद पर दलित विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजद दलितों के प्रति प्रेम का सिर्फ दिखावा करता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि उनके कार्यालय में बाबा साहब की तस्वीर को कूड़ेदान में फेंक दिया गया।
(अनामिका पासवान की बाइट: “आज आरजेडी का ढोंग और ढकोसला दोनों उजागर हो गया है। बाबा साहब की तस्वीर जिस तरह से कूड़े में पड़ी मिली, वह यह दर्शाता है कि दलितों के प्रति इनके मन में कितना सम्मान है। यह शर्मनाक है।”)
हालांकि, इस मामले में अभी राजद की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखना होगा कि इस विवाद पर राजद क्या सफाई देता है और बिहार की राजनीति में यह मुद्दा कितना तूल पकड़ता है।
(रिपोर्ट: AKJ)




