:- रवि शंकर अमित!
– बेगूसराय में आग का तांडव देखने को मिला। जहां आग लगने से कई घर जलकर राख हो गया,वही आग लगने के बाद मौके पर काफी देर तक भगदड़ जैसा स्थिति मची रही । मामला नयागांव थाना क्षेत्र के गुप्ता लखमीनिया बांध स्थित बलहपुर पंचायत दो की है।बताया जा रहा है कि अचानक पहले एक झोपड़ी नुमाइश घर में आग लगी फिर देखते ही देखते कई घरों क़ो अपने जद में ले लिया, इस अगलगी की Live तस्वीरें हमारे पास है जो आप में देख रहे हैँ, लोगों ने अपने स्तर से इसे बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि आग बुझाने में लोग नाकाम साबित हो रहे थे, वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना दमकल कर्मी टीम को दी, मौके पर दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।




