तेजस्वी ने अपने 17 माह की उपलब्धियाँ गिनाई वहीं नितीश सरकार का जारी किया अपराध बुलेटिन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मिथुन कुमार!

:पत्रकार सम्मेलन के दौरान तेजस्वी यादव ने अपने 17 माह के शासनकाल के दौरान किए गए कार्यों की उपलब्धियां को गिनाने का भी काम किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चंद नेता और अधिकारियों के गुलाम बन चुके हैं नीतीश कुमार। नीतीश कुमार का अब सिर्फ चेहरा बच गया है।
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में नीतीश कुमार पर तंज़ कहा, कहा कि “पुरानी गाड़ी भी 15 साल चलती है,” और नीतीश कुमार के 20 साल से सरकार चला रहे है. जैसे पुरानी गाड़ी की क्षमता सीमित हो जाती है, वैसे ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार भी अब कार्यकुशलता से काम नहीं कर पा रही है। तेजस्वी का यह बयान राजनीति में एक सख्त संदेश देने के लिए था, जो बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और नीतीश कुमार के शासन पर सवाल उठाता है।तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है जब नीतीश कुमार को रिटायरमेंट लेना चाहिए, क्योंकि उनकी सरकार का समय समाप्त हो चुका है और राज्य की स्थिति में कोई सकारात्मक बदलाव नहीं आ रहा है। नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि या प्रगति यात्रा नहीं बल्कि दुर्गति यात्रा है तभी तो जनता को दुर्गति दिखाने का प्रयास नीतीश कुमार कर रहे हैं। बिहार को चलाने के लिए मुख्यमंत्री अब सक्षम नहीं है, 20 साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौका दिया गया। लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ना तो कोई सोच है और ना कोई विजन बचा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल पर कुछ समय तमतमा गए जब जद यू प्रवक्ता नीरज कुमार के द्वारा चुनावी हलफनामे के सवाल पर सवाल उठाया था । नेता प्रतिपक्ष ने सवाल का जबाब देने के बजाय उल्टे सवाल करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी के मामले में अब तक क्या हुआ । सम्राट चौधरी के हलफनामे पर भी सवाल उठाए थे वो मामले का अब तक क्या हुआ ।

बाइट।तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष

मिथुन कुमार, संवाददाता नालन्दा

Leave a Comment

और पढ़ें