रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना गरौल थाना क्षेत्र के गोदियां बाजार में स्थित सीएसपी की है। जहां वारदात की तस्वीर सीएसपी सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के अफरा तफरी का माहौल बन गया।
लुट की रकम डेढ़ लाख रुपए बताए गए हैं। दोनों अपराधी नकाबपोश बदमाश था। घटना 12:45 दोपहर की है। जहां CSP में दो अपराधी दाखिल होते है और एक सीएसपी संचालक को पिस्टल की नोक पर बाहर निकलवा लेते हैं और पिस्टल तानकर केविन की बाहर कोने में खड़े करवा दिया। अपराधी बार बार गोली मार देने की धमकी दी जा रही थी। मौके वारदात सीएसपी सेंटर में ग्राहक भी मौजूद थे। जैसे ही संचालक केविन से बाहर आते है उसके पास बदमाश हाथापाई करते हैं।
एक बदमाश केविन में घुसकर रुपया झोले में लेकर बाहर निकल जाता है। जैसे ही बाहर निकलते हैं वैसे ही बदमाश बाहर से कुंडी लगा कार भाग निकलते हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही गरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं थाने द्वारा महुआ के एसडीपीओ सौरभ सुमन भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए बारीकी से जांच कर रहे हैं। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में महुआ एसडीपीओ सूरभ सुमन ने बताया कि लूट की सूचना मिली है मौके से पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। लुट की रकम जांच पड़ताल के बाद अस्पष्ट हो पाएगा।