रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी ज़िला के जयनगर रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ जाने वालें यात्री यों को लेकर बेतहाशा बढ़ते भीड़ नियंत्रण के उपाय और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए निरीक्षण को लेकर समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे, इस मौके पर कई पदाधिकारि भी मौके पर मौजूद थें। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने शाखा धिकारियों के साथ जयनगर स्टेशन पर महाकुंभ के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए बने पंडाल का निरीक्षण कर उनके द्वारा दिए गए सुझाव से अवगत हुए। डीआर एम विनय श्रीवास्तव के द्वारा स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआर पी को समन्वय स्थापित कर भीड़ एकत्र न होने देने का निर्देश दिया। इस दौरान पूरे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रहा। ट्रेनों के अचानक प्लेटफार्म बदलने पर सख्त मनाही की गई है। वहीं रेलवे के सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिया गया है।जिनकी निगरानी वॉर रूम से कि जा रही है। इसके अलावा प्रयागराज के संगम पर शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 25 फरवरी तक जयनगर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन दो कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्देश दिया हैं। बताया गया है कि जयनगर रेलवे स्टेशन से अलग-अलग रूट पर दो ट्रेनें चलेंगी।
इनमें पहली ट्रेन जयनगर , मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा होते हुए प्रयागराज जाएगी। दूसरी ट्रेन जयनगर से मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय होते हुए प्रयागराज तक जाएगी। साथ ही डीआरएम ने यात्रियों से अपील किया है कि प्रयागराज जाने वाली यात्री स्पेशल ट्रेन का उपयोग करें। 25 फ़रवरी तक स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज नहीं जाएगी। 25 फरवरी तक इन ट्रेनों की रूट बदल दी गई हैं। इसी तरह लौटते समय भी 25 फरवरी तक इसी रूट का उपयोग किया जाएगा। इस बीच बुधवार से जयनगर से नई दिल्ली प्रयागराज के रास्ते जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में कुंभ यात्रियों की जयनगर रेलवे स्टेशन पर भीड़ जुट रही है। इस दौरान डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अलावा शाखा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि कुंभ मेला पर हो रही यात्रीयों की भीड़ को देखते हुए जयनगर रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण कराया गया है। जहां यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। पीने के लिए पानी उपलब्ध कराया गया है। चाय नाश्ता की भी व्यवस्था की गई है। वहीं भीड़ को देखते हुए कुंभ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया में भी अन रिजर्व टिकट काउंटर खोले गए हैं। जहां पर भीड़ से बचते हुए यात्री टिकट कटा सकते हैं। इसके साथ ही स्टेशन परिसर में जी आर पी व आर पी एफ के बल को भी बढ़ा दिया गया है। डी आर एम विनय श्रीवास्तव के जयनगर पहुंचने के दौरान जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्था चाक चौबंद बनी रही। प्रयागराज के संगम में शाही स्नान को लेकर श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जयनगर रेलवे स्टेशन से आगामी 25 फरवरी तक कुंभ मेला स्पेशल दो ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। निरक्षण के दौरान डीआरएम विनय श्रीवास्तव,सीनियर डीओएम विजय प्रकाश,निशांत चौधरी सीनियर डी एन वन ,संजय कुमार, जयनगर एसडीएम विरेंद्र कुमार, एसडीपीओ विप्लव कुमार,स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र दास, टी आई राजेश मोहन मल्लिक, सीडीओ गोल्डन कुमार, वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार, सीटीटीआई अर्जुन राउत, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, रेल थानाध्यक्ष वीणा देवी,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, समेत अन्य मौजूद थें।