पार्षद के घर गोलीबारी मामले में मेयर प्रत्याशी रहे उपेंद्र पासवान व पुत्र गिरफ्तार, कारतूस व हथियार भी बरामद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!

पार्षद के घर गोलीबारी मामले में मेयर प्रत्याशी रहे उपेंद्र पासवान व पुत्र गिरफ्तार, कारतूस व हथियार भी बरामद, सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरलीहिल के वार्ड संख्या- 11 के पार्षद कुंदन कुमार के घर मारपीट और गोलीबारी की घटना के महज छह घंटे के अंदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद किए गए हैं। मंगलवार की देर रात मुरली हिल पहाड़ी पर दो गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई, जो गोलीबारी तक पहुंच गई। पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से हथियार बरामद कर घायलों को अस्पताल भेजा गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। सिटी एसपी रामानन्द कौशल ने और अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। एफएसएल और तकनीकी टीम को भी मौके पर भेजा गया। जांच में पाया गया कि गोलीबारी पुरानी चुनावी रंजिश का नतीजा था। इस इस संबंध में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पार्षद के घर गोलीबारी मामले में पुलिस ने उपेंद्र पासवान और उनके पुत्र सौरभ कुमार, दोनों निवासी मुरली हिल बैरागी, को दबोच लिया। दोनों ने अपना अपराध कबूल किया। इन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई, इनमें अभी दो लोग गिरफ्तार हुए हैं ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी हो कि उपेंद्र पासवान गया नगर निगम के मेयर प्रत्याशी रह चुके
बाइट – रामानंद कुमार कौशल सिटी एसपी गया
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
गया

Leave a Comment

और पढ़ें